लखनऊ: DCP नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया, “इटौंजा-महोना मार्ग पर एक दुर्घटना हुई है, जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर कुछ दुकानों में जा घुसा। पांच लोग घायल हुए हैं… तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस बल और SDRF मौके पर मौजूद है… बचाव अभियान जारी है। मलबे में अब कोई फंसा नहीं है…आगे की कार्रवाई की जा रही है…”
https://twitter.com/AHindinews/status/1884327159801827430?t=e4YwZ0wuckkcAKU0GEkr0w&s=19
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद बचाव अभियान जारी है। घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर,20 लोगो की मौत की आशंका…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।”
BSP प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना: BSP प्रमुख मायावती
https://twitter.com/AHindinews/status/1884403200524181781?t=rdgSJfS3dVixwD3wpOUfvw&s=19