मण्डला….1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए मंडला जिले के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से क्रांतिवीर स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वाधीनता अमृत महोत्सव समिति के तत्त्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन रानी अवंती बाई स्मारक से बड़ चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला गया। बड़ चौराहे में दीप प्रज्जवलित कर सभी क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मंडला जिले वासियों ने अद्भुत वीरता और कौशल का परिचय देते हुये अंग्रेजी सेना को मंडला से भागने पर मजबूर कर दिया था। नगर के हृदयस्थल में स्थित बड़ चौराहे में लगा बरगद का वृक्ष 1857 के संग्राम का जीवंत प्रमाण है। संग्राम में शामिल बहुत से क्रांतिकारियों को अंग्रेजी सरकार ने इसी बरगद के वृक्ष में फांसी दी थी। इसी की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल मध्य प्रदेश सरकार की PHE मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे गुमनाम सेनानियों को खोजने के प्रयास किए जाएंगे जिनके नाम किसी वजह से उजागर नहीं हो सके।Bite 1 – श्रीमती संपतिया उइके, PHE मंत्री