मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज से कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ वन-टू-वन संभागवार चर्चा करेंगे। इस बैठक में वे जिलाध्यक्षों द्वारा नियुक्ति के बाद से अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी लेंगे।
चर्चा के दौरान, हरीश चौधरी जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में किए गए प्रयासों पर भी फीडबैक लेंगे। इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, कांग्रेस के ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत 5 करोड़ हस्ताक्षर के लक्ष्य को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होगी।