ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मिली सफलता..मुरार CP कॉलोनी से किडनैप हुए बच्चे (शिवाय गुप्ता) को खोज निकाला ग्वालियर पुलिस ने..ग्वालियर पुलिस ने बच्चे की और उसकी मां की वीडियो कॉल पर कराई बात, मां से बोल बच्चा मैं ठीक हूं आप मुझे लेने आ जाओ..सूत्रों से खबर जिला मुरैना के एक ईट भट्टे पर मिला 6 साल का शिवाय, आज सुबह दो बदमाशों ने किया था मासूम का किडनैप..बताया जा रहा है कि पुलिस की सख्त नाकेबंदी के चलते दोनों किडनैपर पर बच्चे को एक ईट के भट्टे पर छोड़कर भाग निकले..राहुल गुप्ता के घर पर खुशी का माहौल राहुल की मां और दादा ने की पुष्टि बच्चे से उनकी हो चुकी है बात
मुरार CP कॉलोनी से किडनैप हुए बच्चे को खोजने में मिली सफलता।
