भारतीय वायुसेना अपनी लड़ाकू क्षमता बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। SU-30MKI सुखोई जेटों को अधिक सुरक्षात्मक बनाने के उद्देश्य से 100 एडवांस्ड सेल्फ-प्रोटेक्शन जैमर (SPJ) पॉड्स की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉर्मेशन (RFI) जारी की गई है।
ये पॉड्स जेट को दुश्मन राडार और राडार-गाइडेड मिसाइलों से सुरक्षा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं — फॉल्स टारगेट्स बनाने और विरोधी संकेतों को बाधित करने की क्षमता के कारण सुखोई अब रडारों को धोखा देने में सक्षम होंगे। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इससे जेट की जीवित रहने की संभावना और मिशन प्रभावशीलता दोनों बढ़ेंगी।


