नई दिल्ली। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थ साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े एक बार फिर से धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया है। दोनों मध्यस्थकार बुधवार को भी शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मिले थे और आज गुरुवार को एक बार फिर से शाहीन बाग पहुंचे हैं और धरने पर बैठी महिलाओं से बात कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं से बात करते हुए वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि आज बातचीत का दूसरा राउंड है और बातचीत सोच समझकर तथा मिलकर करनी है। साधना रामचंद्रन ने महिलाओं से कहा कि वे चाहती हैं की प्रदर्शन भी चलता रहे हैं रास्ता भी खुल जाए। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग को पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए वार्ताकार संजय हेगड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आप लोगों की तरफ हाथ बढ़ाया है, उन्होंने कहा कि जबतक सुप्रीम कोर्ट है तबतक आपकी सुनवाई होती रहेगी।
Supreme court arbitrators Sadhana Ramachandran and Sanjay Hegde reached Shaheen Bagh again- फिर शाहीन बाग पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थ साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े
