Friday, March 29, 2024
HomeNationSushil Modi hits out at Kishor; People involved in event management do...

Sushil Modi hits out at Kishor; People involved in event management do not hold any ideology

पटना:

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोले जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) खुलकर सामने आए और पलटवार किया. प्रशांत किशोर के हमले के बाद एक तरफ जहां जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सभी प्रवक्ता मौन धारण कर लिया, वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी खुलकर नीतीश कुमार के समर्थन में आए. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में चंद महीनों बाद चुनाव होने को है, इसलिए हर कोई अभी से अपनी तैयारी कर रहा है. साथ ही अधिकतम लाभ या सफलता को ध्यान में रखकर बयान दे रहा है. मोदी ने कहा कि सरकार अपने पांच साल के काम जनता के सामने रख रही है. जो बेरोजगार रहे, वे रथ यात्रा निकालकर अपनी नाकामी पर पर्दा डालना चाहते हैं और प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना कहा कि जो इवेंट मैनेजमेंट और स्लोगन राइटिंग का काम करते थे, वे नया ठेका पाने में लग गए हैं. सुशील मोदी ने कहा कि जनता मालिक है और वह केवल काम पर आशीर्वाद देने वाली है.

 

प्रशांत किशोर बोले- नीतीश कुमार ने बेटे की तरह रखा, उनसे इन दो वजहों से हुआ मतभेद

उन्होंने कहा कि इंवेट मैनेजमेंट करने वालों की अपनी कोई विचारधारा नहीं होती, लेकिन वे अपने प्रायोजक की विचारधारा और भाषा तुरंत अपनाने में माहिर होते हैं. जनता देख रही है कि चुनाव करीब आने पर किसको अचानक किसमें गोडसे के विचारों की छाया दिखने लगी और कौन ‘दूध का धुला’ सेक्युलर गांधीवादी लगने लगा. अजीब पाखंड है कि कोई किसी को पितातुल्य बताये और पिता के लिए ‘पिछलग्गू’ जैसा घटिया शब्द चुने.

 

प्रशांत किशोर बोले- लालू यादव के राज से तुलना बंद करें नीतीश, गरीब राज्य को अमीर बनाने का जिम्मा किसका? 10 बड़ी बातें

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जीत के लिए काम करने का डंका पीट चुका हो, उसे बताना चाहिए तब मोदी और भाजपा उसे गोडसेवादी क्यों नहीं लगे?  मोदी ने फिर कहा कि ढाई साल से नीतीश कुमार भाजपा के साथ हैं, लेकिन चुनाव से आठ महीने पहले वे गोडसेवादी क्यों लगने लगे?

VIDEO: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को दी सलाह




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS