Tuesday, January 21, 2025
HomeBreaking Newsबांधवगढ़ घूमने आई महिला पर्यटक की होटल में संदिग्ध मौत।

बांधवगढ़ घूमने आई महिला पर्यटक की होटल में संदिग्ध मौत।

उमरिया – उन्हें क्या पता था कि जिस होटल में हम मौज मस्ती करने और सुकून के पल जीने आये थे, वहीं से अपने परिजन का शव लेकर घर जाना पड़ेगा। एक रात ऐसी आई कि खाना खाकर युवती सोती है और सुबह उसकी लाश कमरे से बरामद होती है, ऐसा क्यों हुआ और युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह जांच का विषय है, लेकिन रिसोर्ट में यह कैसा खाना था कि जिसे खाकर मौत की नींद आ गई और रिसोर्ट प्रबंधन कुछ बताने की जगह मीडिया से भागता फिर रहा है, जो मामले को संदिग्ध बनाता है।मामला जुड़ा है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थित होटल सामोद सफारी से जहां इस प्रकार की घटनाएं आम हो गईं हैं। यहां धार जिले से अपनी बहन और अन्य दोस्तों के साथ सफारी करने, बाघों का दीदार करने आये थे, लेकिन बीती रात वह सफारी करके आये और खाना खाकर सो गये, जहां रिसोर्ट के कमरे से 31 वर्षीय युवती प्रियंका शिंदे की मौत हो गई, जिसे आज सुबह जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डियूटी डॉक्टर श्रेया बगड़िया ने बताया कि बांधवगढ़ से 31 वर्षीया युवती प्रियंका शिंदे को मृत अवस्था मे लाया गया है उसका पोस्टमार्टम किया जा चुका है, मामला संदिग्ध होने के कारण उसका बिसरा प्रिजर्व करवाया गया है, जब तक बिसरा रिपोर्ट नही आती है तब तक कुछ भी नही कहा जा सकता है। वहीं डाक्टर ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है, पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही कह सकते हैं कि किस कारण से युवती की मौत हुई है। वहीं इस मामले में बालेन्द्र शर्मा प्रभारी थाना प्रभारी उमरिया ने बताया है कि प्रियंका शिंदे पिता जयन्त शिंदे उम्र 31 वर्ष निवासी धार 4 दिन पूर्व बांधवगढ़ घूमने आई थी और होटल समोद सफारी में रुकी रही युवती की मौत हो गई है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अभी तक परिजनों ने बताया कि उसको फिट की बीमारी थी दवाई चल रही थी जो बजी पी एम में आएगा वैसी कार्रवाई होगी और पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा दिया जाएगा।वहीं इस मामले में जब होटल के मैनेजर से जानकारी चाही गई तो वो मीडिया से भागते रहे, कुछ बोलना तो दूर भागते नजर आए जिससे लगता है कि कहीं न कहीं होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है।गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाई प्रोफाइल सामोद सफारी रिसोर्ट में पर्यटकों के साथ होने वाली घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं, कहीं पर्यटक घायल हो जाते हैं, तो कभी शराब खोरी और अब खाना खाने के बाद मौत हो जाना बड़ा सवाल है जिसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन है…? या फिर रिसोर्ट प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतारु है। इसी होटल में 31 मार्च 2024 को यूएसए से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए आई 65 वर्षीया पामिला पति थामस वार्नर भी रात लगभग 2 बजे बाथरूम में गिर कर गम्भीर घायल हुए थीं लेकिन प्रबंधन ने कोई मदद नही किया और खुद ही उनको वाहन करके वापस जाना पड़ा था, ऐसे में इस होटल की जांच ठीक ढंग से होने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100