करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) छोटी- सी उम्र में मशहूर सेलिब्रिटी बन चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं करीना को अक्सर अपने लाडले को खुद की तरह ड्रेसअप करना अच्छा लगता है। जी हां, ये रहा सबूत।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

ऐसा कहा जाता है कि जब प्यार करने वाले दो लोग एक साथ रहना शुरू कर देते हैं, तो एक जैसे कपड़े पहनना, एक-दूसरे की अलमारी से कपड़े ‘चुराना’ या फिर एक-दूसरे के आउटफिट्स से मिलते-जुलते कपड़ों को लेना शुरू कर देते हैं। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब बॉलीवुड गलियारे में भी ऐसा होने लगे तो यह जरूर चौंकाने वाला है। जी हां, बी-टाउन में भी एक ऐसा ही परिवार है जो एक नहीं बल्कि कई बार एक जैसे ऑउटफिट्स में नजर आया।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन स्टाइल के मामले में इनके लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का भी कोई जवाब नहीं है जो छोटी- सी उम्र में मशहूर सेलिब्रिटी बन चुके हैं। जी हां, तैमूर जो कुछ भी करते हैं, जो कुछ भी पहनते हैं उसे मीडिया की सुर्खियां बनने में देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब नन्हे नवाब को मम्मी करीना और पापा सैफ़ जैसी T-shirt में स्पॉट किया गया। काजोल के शानदार साड़ी कलेक्शन की झलक दिखाती हैं ये तस्वीरें, आप भी देखें Photos

पिछले साल तैमूर अली खान न्यूयॉर्क सिटी की सबसे फेमस रॉक बैंड Ramones की टी-शर्ट पहने हुए नजर आए। तैमूर हर बार की तरह काफी क्यूट लग रहे थे। उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करते हुए ब्लू जींस और नाइके के वाइट जूते पहने हुए थे। इतना ही नहीं, इसी Ramones टी-शर्ट में सैफ अली खान को अपनी लास्ट फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का प्रचार करते हुए पहने देखा गया था।

सैफ ने अपने लुक को कम्पलीट करते हुए ब्लू रिप्ड डेनिम जींस और व्हाइट किक्स की एक जोड़ी पहनी हुई थी। यही नहीं, हद तो तब हो गई जब करीना कपूर खान ने भी सैफ और तैमूर जैसी इसी Ramones टी-शर्ट को ब्लू डेनिम और न्यूड टैन लोफर्स के साथ सिटी आउटिंग के लिए पहना। पूरे खान परिवार को एक जैसी टी-शर्ट में देखकर हर कोई दंग रह गया। हालांकि, बेबो ने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी वह सैफ अली खान की थी। जब उर्वशी रौतेला ने पहन लिया ऐसा गाउन कि 4 कुर्सियां भी बैठने के लिए पड़ गईं कम


बहरहाल, जो भी हो पूरे खान परिवार को देखकर एक बात तो साफ़ हो गई करीना-सैफ के साथ-साथ तैमूर भी स्टाइलिश बनने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वैसे आपको तैमूर का यह स्टाइल कितना पसंद आया, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
रेकमेंडेड खबरें
Source link