पाकिस्तान में पंजाब के चनाब क्षेत्र में शुक्रवार की नमाज के तुरंत बाद अहमदिया मुस्लिमों के मुख्य धार्मिक केंद्र बेत-उल-अहदी मस्जिद में सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी कर दी।इस आतंकी हमले में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है, जिसमें एक हमलावर भी शामिल है।
बताया गया है कि मस्जिद पर हमला करने आए आतंकियों को वॉलिंटियर्स ने मस्जिद में प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके चलते बड़ी जनहानि को बचाया जा सका। वॉलिंटियर्स ने मौके पर मौजूद रहते हुए सतर्कता दिखाई।