इंदौर। मस्ती के चक्कर में एक युवक की जान जाते—जाते बची। मामला इंदौर का है। यहां पर मस्ती कर रहे एक युवक को मस्ती करना महंगा पड़ गया। एक तो जान जाते जाते बची, दूसरी उसकी लग्जरी कार थार डूब गई। हालांकि बाद में उसे बाहर निकाल लिया गया। मामला इंदौर के चोराल डैम का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार में कुछ युवक सवार थे, जिन्हें सबसे पहले बाहर निकाला गया। वे थार कार में स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका वाहन डेम में जा गिरा।


