बड़ामलहरा/धसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से 59 लोगों को प्रशासन में रेस्क्यू के जरिए सकुशल बाहर निकाल लिया है। बताया गया है कि जहां ये लोग फंसे थे वहां सभी लोग खेती करते हैं तथा धर्मशाला और नृसिंह भगवान का मंदिर भी है। बड़ामलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि अनुभाग की घुवारा तहसील अंतर्गत ग्राम कुटौरा के नजदीक एक ऐसा इलाका है जहां धसान नदी में बाढ़ आ जाने से यह स्थान टापू बन जाता है। यही स्थिति मंगलवार को भी निर्मित हूं जब नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से उक्तस्थान चारों तरफ से पानी से घर गया और टापू बन गया घुवारा तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा द्वारा उन्हें जैसे ही जानकारी दी गई तत्काल उन्होंने रेस्क्यू के जरिए वहां फंसे सभी 59 लोगों को सुरक्षित वापस निकाल लिया है। घुवारा तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा ने बताया कि उक्त स्थान पर पर लगभग 200 एकड़ कृषि भूमि है जहां यह सभी लोग खेती करते है। इसके अलावा नरसिंह भगवान का मंदिर और धर्मशाला भी है लेकिन जैसे ही प्रशासन को बाढ़ आने और उक्त स्थान के टापू बन जाने गंभीरता से लेते हुए रेस्क्यू टीम के जरिए सभी को सकुशल वापिस निकाल लिया है। तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा ने यह भु बताया कि बाढ़ में दो महिलायें और एक बच्चा भी शामिल था। तहसीलदार ने यह भी बताया कि नरसिंह मंदिर में ये लोग हर मंगलवार को विशेष पूजन, कीर्तन और भोजन भी व्यवस्था भी रखते हैं इसलिए मंगलवार अचानक बाढ़ से ऐसे हालात बन गये थे। तहसीलदार ने भी बताया कि प्रशासन द्वारा पहले अलर्ट था लेकिन अब सख्त अलर्ट कर दिया गया है।