हरिद्वार, उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले होटलों के नामों और उनके मुस्लिम संचालकों को लेकर उपजे विवाद के बीच, योग गुरु रामदेव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “सभी मुस्लिमों के पूर्वज भी हिंदू ही हैं, इसलिए उनके नाम बदलने का कोई मतलब नहीं है।
“रामदेव ने आगे कहा, “इन लोगों को अपना सही नाम लिखना चाहिए। अगर लोगों की मर्जी होगी तो वे होटल पर आकर खाना खाएंगे। नाम बदलना व्यावहारिक और धार्मिक रूप से गलत है।” उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ संगठनों द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुस्लिम होटल संचालकों को अपने नाम बदलने या दुकानें बंद रखने की कथित तौर पर धमकियां दिए जाने की खबरें सामने आई हैं।
योग गुरु ने इस विवाद को अनावश्यक बताते हुए सभी से सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उनका मानना है कि इस तरह के नाम परिवर्तन से कोई समस्या हल नहीं होगी, बल्कि यह लोगों को और भ्रमित करेगा।