केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने ड्रोन कैमरे को उड़ाकर की शुरुआत। झाबुआ रतलाम से गुजरने वाला आठ लाईन रोड जो कि सीधा दिल्ली से मुंबई को जोड़ता है।इस मार्ग पर आए दिन रात्रि को अज्ञात बदमाशों के द्वारा भारी वाहनों पर पथराव और अनेक लूटपाट जैसी घटना हुई।
लिहाजा इसको देखते हुए झाबुआ पुलिस कप्तान ने रात्रि को ड्रोन से निगरानी करने की पेशकश की थी।उसको लेकर सड़क प्राधिकरण के अधिकारियों व शासन प्रशासन के बीच सहमति बनी।वही आज कैबिनेट मंत्री व मध्य प्रदेश शासन की महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने आज इस ड्रोन कैमरे को उड़ाकर अपने हाथ शुरुआत की।उन्होंने यह भी कहा कि अब इस रोड पर जो वाहन रात्री गुजरते हैं,उनके पूरे निगरानी रखी जाएगी।वह इससे बदमाशों के होसले भी पस्त होंगे।
बाइट महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया