इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं इसी कड़ी में पानी के नल को चालू करने की बात को लेकर पड़ोसी ने अपने कुछ बदमाश साथियों को बुलाकर एक पुजारी पर हमला कर दिया और दौरान बदमाशों ने हाथ में मुर्गा लिया और उससे ही पुजारी की पिटाई कर दी , फिलहाल पूरे ही मामले में मुर्गे के माध्यम से पुजारी की पिटाई का वीडियो सामने आया है तो वहीं पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरा मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अरिहंत कॉलोनी का है अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले अरुण दुबे और उनके परिवार पर पड़ोसी संजय कालू और एक अन्य महिला ने हमला किया वहीं बताया जा रहा है कि अरुण दुबे के घर में एक पानी का नल लगा हुआ है और इस नल को चालू करने की बात को लेकर पड़ोसी संजय कालू एवम एक महिला ने पुजारी अरुण दुबे से विवाद किया और विवाद इतना बढ़ गया कि संजय कालू और एक अन्य महिला ने पुजारी अरुण दुबे पर मुर्गे से हमला कर दिया और मुर्गे के माध्यम से ही आरोपियों के द्वारा पुजारी की पिटाई की जा रही है इस दौरान वहां पर कुछ लोग बीच बचाव करने भी पहुंचे लेकिन तब तक पुजारी की जमकर बदमाशों ने पिटाई कर दी और वह वहा से फरार हो गए इसके बाद जब पुजारी पूरे मामले की शिकायत लेकर गांधीनगर थाने पर पहुंचे तो गांधीनगर पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया, लेकिन जब पूरे मामले की जानकारी ब्राह्मण समाज को लगी तो ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ने गांधीनगर थाने का घेराव कर पूरे ही मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, चुकी इंदौर में परशुराम जयंती भव्य तरीके से मनाई जाती है जिसके चलते शहर का माहौल खराब ना हो उसके चलते पुलिस ने भी इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है, तो वही इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
बाइट – अनिल यादव , थाना प्रभारी , थाना गांधी नगर, इंदौर


