बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यह पूरी घटना किसी फिल्मी सीन की तरह लग रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना गणपति थाना क्षेत्र के लोहार मंडी की है, जहाँ पुलिस ने जिलाबदर बदमाश आमिर उर्फ आंगा को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस जवानों को देखते ही आरोपी भागने लगा। दो पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया, लेकिन बदमाश ने खुद को छुड़ाने के लिए काफी संघर्ष किया। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच जमकर झड़प हुई।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिनमें से कुछ ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस जवान बड़ी मुश्किल से बदमाश पर काबू पा रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।