Thursday, February 13, 2025
HomestatesMadhya Pradeshप्री-मानसून की पहली बारिश ने ही प्रभावित किया जन-जीवनगुना में दो घंटे...

प्री-मानसून की पहली बारिश ने ही प्रभावित किया जन-जीवनगुना में दो घंटे में बरसा 44 मिनी पानी।

गुना। मानसून की आमद से पहले मंगलवार को जिलेभर में तेज हवाओं के साथ प्री-मानसून की धुआंधार बारिश हुई। दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई थी, लेकिन दोपहर के 2 बजते-बजते मौसम भी बदल गया और अचानक बारिश होने लगी। इस दौरान शाम 4 बजे तक आसमान गजरने रहे, तेज हवाएं चलती रहीं, जिसकी वजह से जन-जीवन प्रभावित हो गया। 40 डिग्री से ज्यादा तापमान में पसीने से तरबतर हो रहे लोगों को थोड़ी राहत मिल गई। महज दो घंटों के भीतर ही गुना जिले में 44.4 डिग्री बारिश दर्ज की गई है। जिसने संकेत दे दिए हैं कि इस बार मानसून मेहरबान रहेगा और गर्मी की तरह ही बारिश के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं। बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में छोटे आकार के ओले भी गिरे। शाम लगभग 4.30 बजे बारिश का सिलसिला बंद हुआ इसके बाद भी शहर के आसमान पर घने बादल छाए हुए थे। बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। शहर के नजदीक बिलोनिया गांव में एक दर्जन से ज्यादा घरों के छप्पर उड़ गए। वहीं जिलेभर में बिजली गुल होने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। बिजली विभाग के मुताबिक कई इलाकों में 33 केवीए लाइन फॉल्ट हो चुकी हैं। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k