Home Breaking News खण्डवा में दिखा तेज हवा आंधी का कहर, एशिया के सबसे बड़े...

खण्डवा में दिखा तेज हवा आंधी का कहर, एशिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट को भी हुआ नुकसान।

खंडवा के इंधावड़ी साइट पर तूफान के बाद सोलर प्लांट के एक हिस्से में हुई मोड्यूल क्षति,जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा*खण्डवा खंडवा के इंधावड़ी साइट पर तूफान के बाद सोलर प्लांट के एक हिस्से में हुई मोड्यूल क्षति ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लॉन्चिंग प्रक्रिया के समय इंधावड़ी साइट के पास तेज़ हवा के तूफ़ान के कारण फ्लोटिंग सोलर प्लांट के एक हिस्से में सोलर मॉड्यूल को मामूली क्षति हुई है।इसे लॉन्चिंग क्षेत्र के पास पार्क किया गया था और आगामी दिनों में लॉन्च किया जाना था। उन्होंने बताया कि साइट टीम इस मुद्दे पर निरीक्षण कर रही है और नुकसान का जायजा लेकर जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही है। टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से शीघ्र रिकवरी का आश्वासन मिला है,जिससे अक्षय ऊर्जा की दिशा में कुशलतापूर्वक निरंतर प्रगति सुनिश्चित की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version