Monday, November 4, 2024
HomeBreaking Newsराज्यमंत्री जी ने जिला अस्पताल में सुपरवाइजर से झाडू लगवाई।

राज्यमंत्री जी ने जिला अस्पताल में सुपरवाइजर से झाडू लगवाई।

प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी अपने तीखे तेवर के लिए जानी जाने लगी है, मंत्री जी आज सतना जिला अस्पताल औचक निरीक्षण करने पहुंच गई, मंत्री जी अस्पताल और वार्ड में कचरा देखते ही बिफर पड़ी, स्वास्थ्य अमले को फटकार लगाने लगी, मंत्री जी के तेवर से पूरा स्वास्थ्य अमला सकते में आ गया, मंत्री जी ने सफाई ठेकेदार को बुलाया मौके की नजाकत भांपते हुए वह खुद न आकर सुपवाइजर रत्नेश मिश्रा को भेज दिया, मंत्री जी सफाई सुपवाइजार रत्नेश मिश्रा को सबके सामने जमकर फटकार लगाई, इतना ही नही सजा बतौर सुपरवाइजर से वार्ड में झाड़ू लगवाई और कचरा उठवाया, सतना जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है, ठेकेदार सफाई के नाम पर केवल रश्म अदायगी कर मोटी रकम कमा रहा है, इससे पूर्व भी मंत्री प्रतिमा बागरी ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में कचरे का अंबार देखकर सफाई ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया था, शातिर सफाई ठेकेदार फार्म कामधेनु की बजाय इस बार कामथेनु नाम फिर से जिला अस्पताल का सफाई ठेका लेने में कामयाब हो गया । सतना जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है, मंत्री की डांट फटकार के बाद भी मुनाफाखोर ठेकेदार बेपरवाह है और जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था जस की तस ही है, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सतना गृह जिला और डिंडोरी की प्रभारी मंत्री हैं, कुछ दिन पहले मंत्री जी ने डिंडोरी जिला अस्पताल में भी सफाई को लेकर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100