ग्वालियर में सिटी सेंटर स्थित परम रेस्टोरेंट के संचालक संत गुलाटी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन के नेताओं का आरोप है कि जन्माष्टमी के मद्देनजर परम रेस्टोरेंट ने भगवान श्री कृष्ण का शयन करता हुआ एक केक बनाया, जिसे देखकर वहां आए ग्राहकों ने आपत्ति भी जताई। लेकिन रेस्टोरेंट संचालक उस केक को हटाने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब ऋषि चौबे नामक आपत्ति कर्ता ने इस केक को लेकर विसर्जित कर दिया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि दुनिया भर के लोगों के आराध्य भगवान श्री कृष्ण को अंडे के केक पर शयन करती हुई मुद्रा में दिखाना बेहद आपत्तिजनक है। ज्ञापन देने वालों का तर्क है कि केक बिना अंडे के नहीं बनता है। ऐसे में रेस्टोरेंट संचालक संत गुलाटी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। ऐसे लोग सनातन धर्म विरोधी है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले गोविंदपुरी स्थित परम रेस्टोरेंट में यह केक बनाया गया था। जैसे ही ये मामला मीडिया की सुर्खियां बना, वैसे ही हिंदू संगठन लामबंद हो गए और इसे लेकर उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उन्होंने रेस्त्रां संचालक संत गुलाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।