पन्ना पुलिस के हाँथ एक बड़ी सफलता लगी है और पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन एवं उसके कथित माता-पिता को गिरफ्तार किया है जो शादी के 8 वें दिन ही सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी लेकर फरार हो गई थी। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूंछतांछ कर रही है। पुलिस ने इन सभी के पास से धोखाधड़ी से लूटे गए सोने चांदी के गहने भी बरामद कर लिए हैं।
बतादे की प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनवानी थाना में फरियादी संतोष कुमार शुक्ला ने 21 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे सोनू शुक्ला की शादी महिमा शर्मा से हुई थी जो शादी के आठवें दिन ही सोने चांदी और नगदी लेकर फरार हो गई थी। उक्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। इसी द्वारान पुलिस गिरोह के सरगना शिव प्रताप सिंह उर्फ मोटू सिंह की लोकेशन कटनी में मिली। जिसके बाद एसपी साईं कृष्णा एस थोटा के निर्देश पर थाना प्रभारी वहीद खान की अगुवाई में पुलिस टीम ने कटनी जाकर उसे गिरफ्तार किया। सरगना ने लुटेरी दुल्हन समेत अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी जिसमें सुमित पाल, राजेश लोधी, रजनी रघुवंशी और गुंजन शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने इनके पास से हाफ पेटी चांदी, मंगलसूत्र, पायल, 10 हजार नगद, फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल जप्त किए हैं। इतना ही नही इन आरोपियों के द्वारा दमोह जिले में भी इसी प्रकार की ठगी करने की बात स्वीकार की है।
बाईट :- 1 साईं कृष्ण एस थोटा (एसपी पन्ना)