Saturday, January 25, 2025
HomeBreaking Newsजिंदा छात्र को मृत बता कर शिक्षक ने मारी छुट्टी,, छात्र के...

जिंदा छात्र को मृत बता कर शिक्षक ने मारी छुट्टी,, छात्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने स्कूल के रजिस्टर में दर्ज की जानकारी।

मऊगंज जिले के नईगढ़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक ने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए अनोखा बहाना अपनाते हुए स्कूल के क्लास 3 के एक छात्र को मरा बता कर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने की जानकारी स्कूल रजिस्टर में दर्ज की है। जिसकी जानकारी छात्र के परिजनों को होने के बाद थाने पहुंच शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने शिकायत दर्ज कराई है। वही पूरा मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद शिक्षक को निलम्बित कर दिया है।वी ओ 01…….यह पूरा मामला नव निर्मित मऊगंज जिले के नईगढ़ी का है नईगढ़ी के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवम्बर को स्कूल के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की।

मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक 1 बजे जितेंद्र कोरी सन ऑफ राम सरोज कोरी का देहान्त हो जाने के कारण मै दाह संस्कार में जा रहा हु यह जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है। यह जानकारी जैसे ही परिजनो को हुई तो उनके होश उड़ गए क्योंकि उनका बेटा जिंदा और पूर्ण स्वास्थ्य था परिजन शिक्षक की इस करतूत की सजा दिलाने थाने पहुंच गए। नईगढ़ी थाने में पिता ने शिक्षक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है और कार्यवाही की मांग की है वही कलेक्टर ने मामले के संज्ञान में आने के बाद तत्काल शिक्षक को निलम्बित कर दिया है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी शिक्षकों को बच्चो की नियमित पढ़ाई और स्कूल खोलने की अपील करते हुए गलत क्रियाकलाप से दूर रहने कि बात कही ।

बाइट: अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100