खजुराहो थाने में शिकायत दर्ज**खजुराहो मे चोरो के हौसले बुलंद
खजुराहो : खजुराहो थाने के समीप बने भारतीय स्टेट बैंक के बगल से बने एटीएम मे एक चोर ने खजुराहो निवासी हरिदास ढीमर का एटीएम कार्ड बदलकर तीस हजार रूपये निकालकर चोर रफूचक्कर हो गया है। चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है यदि जिम्मेदार अधिकारी वीडियो की जांच करे तो चोर का खुलासा हो सकता है।
फिलहाल तीस हजार रर निकल जाने के बाद खजुराहो निवासी हरिदास ढीमर ने खजुराहो थाने मे एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
मीडिया के माध्यम से हरिदास का कहना है कि मेरा खाता नंबर 33909124931 बीते दिन एक व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर मेरे तीस हजार रर निकाल लिए है जिसकी शिकायत खजुराहो थाने में की सीसीटीवी कैमरे की वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाए।
बाइट, शशांक जैन SDOP