नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना की बरमान पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच 44 पर चल रही एक आल्टो कार का टायर फट गया जिससे वह सामने खड़े वाहन में भिड़ गई, हादसे में अल्टो कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,
वहीं एक गंभीर को अस्पताल भेजा गया इस दौरान उसकी भी मौत हो गई, तीनो मृतक सुआतला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बमन्ही गांव के बताये जा रहे हैं।बरमान चौकी प्रभारी आशीष बोपचे ने बताया की बम्हनी गांव निवासी 3 लोग कार में बैठे थे और चलते समय कार का टायर फट गया हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई,
मृतक दो सगे भाई बहन और चाचा थे,,,मृतकों के नाम -1. भीकम ठाकुर 2. प्रशांत ठाकुर (18) 3. हिमांशी ठाकुर (16)
बाइट – आशीष बोपचे (बरमान चौकी प्रभारी)