*युवक को बंधक बनाकर की बेरहमी से की पीटाई, चोरी के शक में घर में बंधक बनाकर बेल्ट से की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,*चोरी के शक में एक युवक को बंधक बनाकर पिटाई की गई है। मारपीट कर रहे युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। मारपीट की घटना 23 सितंबर की है। वायरल वीडियो के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल ब्लाक में चोरी के शक में मुस्लिम युवकों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित युवक सोहावल निवासी राम जी केवट बताया जा रहा है। जिसे इलाके के आधा दर्जन युवक चोरी के शक में एक पंप हाउस के अंदर बंधक बना कर जमकर पिटाई कर रहे है। पीड़ित की माने तो मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है। वही मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना क्रम पर संज्ञान लिया है और आवश्यक जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।