उज्जैन, मध्य प्रदेश: उज्जैन के महानंदा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में हुई 2 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात और 8 लाख रुपये की नकदी की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया है।
यह चोरी सोमवार को हुई थी, जहाँ आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जांच के दौरान बैंक के सेवा प्रबंधक और कैश अधिकारी की लापरवाही भी सामने आई थी, जिसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, यह चोरी सुनियोजित तरीके से की गई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया और चोरी का सामान भी वापस मिल गया। इस सफलता से पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।