मध्यप्रदेश के सतना में DJ बंद कराने को लेकर दो भइयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे ने बड़े भाई की हत्या ही कर दी।घटना सतना जिले के कोठी थाना अंतर्गत मौहार गाँव में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर में कनछेदन कार्यक्रम चल रहा था। देखते ही देखते खुशियों भरा माहौल मातम में बदल गया। जिन बच्चों के कनछेदन के उपलक्ष्य पर रात दावत और जश्न का दौर चल रहा था, गाना-बजाना हो रहा था। उनके पिता राकेश कोल की उनके ही चाचा राजकुमार कोल ने हत्या कर दी। राकेश ने अपने बेटे और बेटी का कनछेदन करवाया था। इस उपलक्ष्य में उसने परिवार और अपने अन्य परिचित लोगों का न्योता किया था। घर में खुशियों का माहौल था। नाचने-गाने के लिए डीजे भी मंगवाया गया था। रात ज्यादा होने पर राकेश ने डीजे बंद करवा दिया। उसका छोटा भाई राजकुमार और नाचना चाहता था। लिहाजा उसने डीजे बंद कराए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीजे वाले से दोबारा गाना बजाने के लिए बोल दिया। राकेश ने उसे रोका तो राजकुमार को नागवार लगा और उसने अपने बड़े भाई राकेश से बहस शुरू कर दी।इसी दौरान गुस्से में आकर राजकुमार ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर राकेश की गर्दन पर वार कर दिया। लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े राकेश ने देखते ही देखते वहीं दम तोड़ दिया। इस घटना ने वहां मौजूद रहे लोगों के होश उड़ा दिए। इसका फायदा उठाते हुए राजकुमार कोल वहां से रात में ही भाग निकला।घटना की सूचना मिलने पर कोठी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश भी रात में ही शुरू कर दी। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी बंधा आश्रम के पास पुलिया के नीचे छिपा बैठा है। कोठी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


