दमोह से बड़ी खबर है जहां दमोह सागर स्टेट हाइवे पर बरमासा के पास बने टोल प्लाजा पर अज्ञात तत्वों ने जमकर हंगामा किया तोड़फोड़ और मारपीट की और ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दरअसल बीती शाम सागर नाका टोल प्लाजा पर सागर की तरफ से आई तीन गाड़ियों में सवार कुछ लोगो ने तोड़फोड़ की। प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर मालूम चलता है कि लग्जरी गाड़ियों से इस टोल प्लाजा पर कुछ लोग आते है काउन्टर पर बैठे युवक से बात करते है और फिर ताबड़तोड़ तरीके से तोड़फोड़ करने लगते हैं। इस दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भी मारपीट भी की गई है। बीच सड़क हुई इस घटना में मारपीट करने वाले लोगो मे से एक नाम पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहली विधायक गोपाल भार्गव के भतीजे का भी आ रहा है। हालांकि इसे लेकर टोल प्लाजा के मैनेजर ने ऐसे किसी नाम को पुलिस को नही बताया है लेकिन मौके पर पहुंची बीएसपी नेत्री और पूर्व बसपा विधायक रामबाई सिह ने बताया कि उनके परिवार से जुड़े लोग इस टोल पर काम करते है और जब वो यहां रुकी तो उन्हें ये जानकारी मिली है कि टोल प्लाजा के लोगो ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के परिजनों के नाम का गलत इस्तेमाल किया जिससे नाराज उनके लोगो ने ये वारदात घटित की है लेकिन सच्चाई पुलिस पता लगाएगी। वही टोल मैनेजर की शिकायत पर सागर नाका पुलिस चौकी में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीएसपी अभिषेक तिवारी के मूताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश की जा रही है।बाईट- रामबाई सिह ( पूर्व बसपा विधायक)बाईट- नीलेश कुमार ( मैनेजर टोल प्लाजा दमोह)बाईट- अभिषेक तिवारी ( सीएसपी दमोह)