बुरहानपुर,नेपानगर और असीरगढ़ के घने जंगलों के बीच कक्ष क्रमांक 197 में नर बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप।घटना की सूचना मिलते ही सीसीएफ, डीएफओ, एनटीसीए सहित राजस्व विभाग और वन विभाग का अमला पहुंचा घटनास्थल।8 डॉक्टरों के दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर किया बाघ का पोस्टमार्टम।सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल मे ही किया जाएगा बाघ का अंतिम संस्कार।महाराष्ट्र के मेल घाट टाइगर रिज़र्व से लगे होने के चलते कई बार बाघ के मूवमेंट होने के वीडियो हो चुके है वायरल लेकिन वन विभाग ने इसके पूर्व कभी नहीं कि पुष्टि।