गौहरगंज में माइनिंग विभाग ने की बड़ी कार्यवाही करते हुएअवैध परिवहन करते तीन डंफरो को पकड़ा हे।भोपाल जबलपुर हाइवे पर समनापुर गांव के पास खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही की हे।जप्त डंफरो को थाने ले जाते समय ड्राइवर ने एक डंफरो को पलटा दिया और मौके से फरार हो गया।इस घटना में डंफर में बैठा पुलिसकर्मी बाल बाल बचा। आपको बता दे कि गौहरगंज क्षेत्र में सैकड़ो क्रेशर खदानें संचालित हो रही इस।इन क्रेशर खदानों से ही गिट्टी कोपरे का धड़ल्ले से अवैध परिवहन होता इस।रसूखदारों की खदानें होने के कारण खनिज विभाग भी इन पर हाथ डालने से कतराता है। तीनो जप्त डंफरो को गौहरगंज थाने के हैंडओवर कर दिया गया है।
बाइट – आर के कैथिल जिला खनिज अधिकारी रायसेन