ग्वालियर में हाइटेंशन लाइन टूटकर गिरने से कोटेश्वर इलाके में करंट फेल गया। इसकी जद में आने से तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र का है और मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में आने के बाद के बाद ऊर्जा मंत्री झुलसे हुए लोगों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे, उनके हर संभव इलाज के डॉक्टर्स को निर्देश दिए। उन्हें 40 -40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किए जाने के साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बिजली कंपनी मामले की जांच में जुट गई है।…..
शनिवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के कोटेश्वर इलाके में हाइटेंशन लाइन टूटकर गिरने से करंट फेल गया। इस घटना में स्थानीय रहवासी राजेंद्र राठौर, उनकी मां पुष्पा देवी और उनकी पत्नी गायत्री देवी गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को परिजन ने तत्काल जयारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया गया है कि हाइटेंशन लाइन टूटकर गिरने से कोटेश्वर इलाके के लगभग 15 मकानों में बिजली के झटके लोगों ने महसूस किए। मामला ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र का था, सो ग्वालियर प्रवास पर मौजूद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अस्पताल पहुंचे और झुलसे हुए लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने डॉक्टर्स को झुलसे हुए लोगों का हर संभव इलाज किए जाने के निर्देश दिए हैं। मीडियाकर्मियों से बातचीत में ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि मामला मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में आया है और वे झुलसे हुए लोगों को लेकर चिंतित हैं।
लिहाजा मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए हैं और हरेक घायल को 40 -40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए बिजली कंपनी के चीफ इंजीनियर राजीव गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे। झुलसे हुए लोगों से बातचीत करने के बाद मीडिया कर्मियों के सवालों का ज़बाब देते हुए उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गिलहरी की वजह से हाइटेंशन लाइन में बस्ट हो गई है और करंट फेल गया था। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि ये हादसा है या लापरवाही है।
बाइट – प्रद्युमन सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री