गंजबासौदा में एक बड़ी घटना घटित हुई… जहां उदयपुर क्षेत्र में ग्राम महोली के तीन किशोर नहाने के लिए क्योटोन नदी पर गए थे… जहां नहाते समय पैर फिसलने की वजह से तीनों उसमें डूब गए… सूचना मिलने के बाद ग्रामीण अपने स्तर पर उन्हें बचाने का प्रयास करते रहे… तकरीबन 1 घंटे बाद 2 किशोरों के शव बाहर निकले गए… तब तक पुलिस प्रशासन और होमगार्ड भी मौके पर पहुंच गया… एसडीएम विजय राव, एसडीओपी भी घटनास्थल पर पहुचे… होमगार्ड गोताखोरों ने करीब 2 घंटे बाद तीसरे किशोर के शव को भी बाहर निकाल लिया.. एसडीएम ने बताया कि मृतकों में ऋषि, कृष्ण और उत्तम है.. जिनकी उम्र 14 और 15 साल है.. सभी यहां नहाने के लिए आए थे.. प्रथम दृष्टया पैर फिसलने से पानी में डूबने की स्थिति नजर आती है… वही इस घटना की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए तीनों परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है
Byte : विजय राव, एसडीएम