- दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित
- पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड, शीतलहर जारी
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार को घना कोहरा छाया है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी आसमान में कोहरे की चादर ढकी है. कम विजिबलिटी की वजह से यातायात पर असर दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है.
राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त सड़क पर 50 मीटर से भी कम विजिबलिटी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में भी कोहरा बरकरार रहेगा. ट्रेनों और उड़ानों पर भी कोहरे की मार पड़ी है.
Delhi Airport Official: 5 flights diverted from Delhi Airport today due to bad weather, as captain was not trained to land under CAT III (low visibility) conditions.
— ANI (@ANI) January 22, 2020
कोहरे की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 22 ट्रेनें लेट हैं, तो वहीं 5 फ्लाइ्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं. चारों और कोहरे की धुंध दिखाई दे रही है. सुबह के वक्त दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Delhi: The national capital wakes up to dense fog this morning. Delhi is recording a minimum temperature of 7 degree Celsius this morning. pic.twitter.com/0nnUq5EooO
— ANI (@ANI) January 22, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी घना कोहरा छाया हुआ है. पटियाला, बीकानेर, हिसार, बहराइच, गोरखपुर, लखनऊ और पटना में सबसे कम विजिबिलिटी रही.
कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट
दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है.
Today’s Cancelled Trains: कई गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक, रेलवे ने आज कैंसिल कीं 500 से ज्यादा ट्रेनें
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में एक-बार फिर सूबे के कई शहरों में जोरदार बर्फबारी हुई है. कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं वैष्णो देवी की पहाड़ियों में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. हर तरफ बर्फ से ऐसा लग रहा है जैसे धरती ने सफेद चादर ओढ़ ली है.
कश्मीर में ताजा बर्फबारी (फोटो- रऊफ अहमद)
सड़कों पर जमी बर्फ, यातायात प्रभावित
शिमला में बर्फबारी से फिसलन बढ़ गई है. पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला की सभी सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. हिमाचल ही नहीं जम्मू-कश्मीर में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को बर्फबारी ने माता वैष्णोदेवी मंदिर के दरबार को भी बर्फ की सफेद चादरों से ढक दिया है.