किसान न्याय यात्रा में शामिल होने वाले ट्रैक्टर्स को पूरे #मध्यप्रदेश में रोका जा रहा है! आज #इंदौर में भी पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर ट्रैक्टर रोक रही है!- कांग्रेस अनुमति लेकर ट्रैक्टर रैली निकल रही है. पुलिस-प्रशासन ने जो रास्ता बताया था, उसी अनुसार ट्रैक्टर्स आ रहे हैं. इसके बाद भी किसानों को रोका जाना हठधर्मिता है!मोहन भैया,ये वही किसान हैं, जिन्होंने वोट देकर आपको मुख्यमंत्री बनाया है! आपसे अनुरोध है, इनकी बात जरूर सुनें. जबरन ट्रैक्टर रोकेंगे, दमन करेंगे, तो यह अलोकतांत्रिक कदम होगा!