Wednesday, July 2, 2025
HomeThe WorldTrump engaged in second term to help his rich friends: Obama |...

Trump engaged in second term to help his rich friends: Obama | ट्रंप अपने धनी दोस्तों को मदद पहुंचाने के लिए दूसरे कार्यकाल की जुगत में लगे हैं: ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए योजना नहीं बना पाने और एक साक्षात्कार से उठकर चले जाने को लेकर अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने और अपने धनी दोस्तों को मदद पहुंचाने के लिए दूसरे कार्यकाल की जुगत में लगे हैं.

ओबामा ने की ये अपील
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास करते हुए ओबामा ने शनिवार को कार रैली में अमेरिकियों से ट्रंप को दूसरा कार्यकाल नहीं देने की अपील की.

‘ट्रंप को अमेरिकियों की चिंता नहीं’
उन्होंने दावा किया कि ट्रंप के मन में आम अमेरिकियों के प्रति कोई चिंता नहीं है और वह बस वह अपने और अपने धनी दोस्तों को मदद पहुंचाने के लिए दूसरा कार्यकाल हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बाइडेन और हैरिस अपने लिए नहीं बल्कि ‘आपके और हमारे लिए’ लड़ने जा रहे हैं.

ट्रंप और बिडेन में क्या फर्क?
ओबामा ने फ्लोरिडा के मियामी में एक चुनाव रैली में कहा, ‘वे अपने आपको पिट्ठुओं और लॉबिंग करने वालों से घिरने नहीं जा रहे हैं. वे अपने आसपास ऐसे लोगों को रखने जा रहे हैं जो आपकी फिक्र करते हैं. यही चीज उन्हें अपने विरोधियों से अलग करती हैं. वे वाकई अमेरिकियों की चिंता करते हैं, उनकी भी फिक्र करते हैं, जो उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं.’

ट्रंप के साक्षात्कार से उठकर चले जाने पर बाराक ने कसा तंज
उन्होंने सीबीएस न्यूज संवाददाता लेसली स्टाहल के साथ साक्षात्कार से उठकर चले जाने को लेकर ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘वह पगला गए और 60 मिनट के साक्षात्कार से उठकर चले गए. उन्होंने सेाचा कि सवाल बड़े कठिन हैं. यदि वह ‘आप दूसरे कार्यकाल में क्या करना पसंद करेंगे’ जैसे कठिन सवाल का जवाब नहीं दे सकते तो हम उन्हें दूसरा कार्यकाल नहीं दे सकते….’

‘कोरोना के अगले चरण की योजना नहीं बता पाए ट्रंप’
ओबामा ने दावा किया, ‘उनसे पूछा गया ‘कोविड के अगले चरण के लिए आपकी योजना क्या है?’ इस बात पर गौर करते हुए कि हमने कल ही मामलों में बहुत वृद्धि देखी है, यह बहुत अच्छा सवाल था. ऐसे में आप सोचते हैं कि वह जवाब के लिए तैयार होंगे. उसके बजाय, उन्होंने बस यह कहा कि यह उनकी गलती नहीं है और उनकी कोई योजना नहीं है. उनकी कोई येाजना नहीं है और उन्हें असलियत का ज्ञान भी नहीं है.’ हालांकि विवाद बढ़ता देख ट्रंप ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, पूर्व राष्ट्रपति को सुनने कोई नहीं पहुंचा, बस 47 लोग थे.’

ये वीडियो भी देखें:-




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100