वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा है कि रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध तुरंत रोकना होगा.उन्होंने कहा, “अगर रूस ने 50 दिन के भीतर युद्धविराम नहीं किया, तो हम रूस पर 100% टैरिफ लगाएंगे.”
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भी शुल्क लगाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन शांति समझौता चाहता है और यदि रूस नहीं रुका, तो अमेरिका यूक्रेन को आधुनिक हथियार प्रदान करेगा.