कटनी रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर सतना से सीमेंट लेकर कटनी स्टेशन क्रॉस करते ही मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक से पटरी से नीचे उतर गए जिसकी जानकारी लगते ही रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंच गया वी ओ 1 रेलवे के एरिया मैनेजर रोहित सिंह ने बताया कि कटनी स्टेशन से कटनी मुड़वारा स्टेशन के बीच में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए है।
इस से जो ट्रेनें कटनी स्टेशन से होकर कटनी मुड़वारा की तरफ जाएंगी वो लेट हो सकती है अभी मौके पर करीब 300 से कर्मचारी काम में लगे हुए है और अगले दो तीन घंटे में जो भी डैमेज है उसे सही कर लिया जाएगा..
बाइट रोहित सिंह एरिया मैनेजर रेलवे