निवाड़ी जिले के झांसी खजुराहो हाई वे मार्ग पर सुजान के ढाबे के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार निवाड़ी मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मुड़ारा सुजान के ढाबा के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना दी, जिस पर एंबुलेंस 108 के जिला प्रभारी विवेक दुबे के निर्देशन में दो एंबुलेंस 108 मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस को सिर्फ दो लोग ही मिल सके, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लाया गया। यहां बीएमओ डॉ आरसी मलारया ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान वीरेंद्र पिता कमलेश अहिरवार निवासी पैतपुरा जतारा के रूप में की गई है। वही दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है। इसके अलावा अन्य दो घायलों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज झांसी के लिये रवाना कर दिया गया है।