नीमच। गुरुवार रात को जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव बत्तीसड़ा और बत्तीसडी के बीच स्थित इडर नदी की पुलिया से एक लोडिंग टेम्पो पानी के तेज बहाव में बह गया। इस हादसे में टेम्पो सवार पांच लोगो की जान बाल बाल बच गए। खास बात यह है कि इसमे एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी टेम्पो सवार लोग मनासा के रहने वाले है। जो दोपहर में ग्राम तलाऊ में स्थित ठाकुर देवजी, नाग देवता मंदिर पर दर्शन करने गये थे। इसी दौरान वापस मनासा घर लोटते समय गांव बत्तीसड़ा स्थित नदी में उफान आ गया। वाहन चालक ने जबरन टेम्पो को पुलिया को उस समय पार करवाने का प्रयास किया जब नदी का पानी पुलिया के ऊपर से जा रहा था। इसी दौरान टेम्पो पानी के तेज बहाव में बह गया।गनीमत यह रही कि समय रहते वहां मौजूद लोगों ने टेम्पो सवार सभी लोगो सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वरना जान को जोखिम होने का खतरा था।टेम्पो सवार सही लोग एक ही परिवार के है। हादसे की जानकारी मिलते ही कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे। वही घटना से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टेम्पो कों ट्रेक्टर की मदद से नदी से बाहर निकाल गया था।
नदी पार करते समय लोडिंग टेम्पो पानी मे बहा, ग्रामीणों ने टेम्पो सवार सभी पाँच लोगों की जान बचाई ।
