वाशिंगटन डीसी, अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ शांति वार्ता पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार है, हालांकि अभी तक कोई निश्चित तारीख तय नहीं हुई है।
जेलेंस्की ने एक त्रिपक्षीय बैठक (यूक्रेन, रूस, अमेरिका) का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप के सामने द्विपक्षीय बैठक (यूक्रेन-रूस) का प्रस्ताव आता है, तो वे पहले उस बैठक के परिणाम देखेंगे और उसके बाद ही त्रिपक्षीय बैठक की ओर बढ़ेंगे। जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन शांति की राह में नहीं रुकेगा और किसी भी तरह की बातचीत के लिए खुला है।