केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी साझा की है। पत्र में बताया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी जानकारियां जुटाने की गतिविधियों के इनपुट मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार, खतरे की आशंका को देखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य पुलिस को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।