Friday, March 29, 2024
HomeThe WorldUS facing largest corona outbreak in the world but President Elect Biden...

US facing largest corona outbreak in the world but President Elect Biden said- will not make vaccine mandatory | चुनाव जीतते ही बदले Joe Biden के तेवर, मास्क को लेकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्‍ली: यूएस फूड एंड ड्रग्स एसोसिएशन (FDA) जहां इस महीने में COVID-19 वैक्‍सीन्‍स की प्रभावकारिता का आंकलन करने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति-चुने गए जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि वे वैक्सीनेशन (Vaccination) को ‘अनिवार्य’ नहीं करेंगे. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि वह राष्‍ट्रपति के रूप में अपनी शक्तियों का पूरा उपयोग लोगों को सही दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित करने में करेंगे. 

मास्‍क की अनिवार्यता से भी किया इनकार 
बाइडेन से जब पूछा गया कि क्या वैक्सीन को अनिवार्य किया जाना चाहिए, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि यह अनिवार्य होना चाहिए, मैं इसे अनिवार्य करने की मांग नहीं करूंगा. इसी तरह मैं नहीं सोचता हूं कि देश भर में मास्‍क को अनिवार्य किया जाना चाहिए.’

बाइडेन ने जोर देकर कहा, ‘लेकिन मैं संयुक्‍त राज्‍य के राष्‍ट्रपति के रूप में वो सब कुछ करूंगा, जो लोगों को सही काम करने के लिए प्रोत्साहित करे और जब वे इसे बताने के लिए ऐसा करते हैं, तो यह मायने रखता है’ 

ये भी पढ़ें: विदेशी दखलअंदाजी ‘बर्दाश्त’ नहीं! Canada में होने वाले Covid-19 सम्मेलन में शामिल नहीं होगा भारत

पहले फेज में हेल्‍थ वर्कर्स का होगा वैक्‍सीनेशन
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के एक पैनल ने कहा था कि हेल्‍थ वर्कर्स और नर्सिंग होम में रह रहे लोगों का पहले फेज में टीकाकरण होना चाहिए 

रिपोर्ट्स की मानें तो यदि फाइजर और मॉडर्ना के टीकों को मंजूदी दे दी जाए तो अमेरिका इस महीने कम से कम 4 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए तैयार है इन दोनों ही कंपनियों के वैक्‍सीन की हर व्‍यक्ति को 2-2 डोज की जरूरत होगी. सीडीसी ने कहा कि दिसंबर के बाद से अमेरिकी अधिकारियों को हर हफ्ते 50 लाख से 1 करोड़ वैक्‍सील डोज मिलने की उम्मीद है.

इस मामले को लेकर एफडीए की 10 दिसंबर को बैठक होगी जिसमें फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि वह 95 फीसदी प्रभावी है.

बता दें कि अमेरिका में अब तक कोविड-19 के कारण 1.4 करोड़ से ज्‍यादा मामले और 2.78 लाख से ज्‍यादा मौतें हो चुकी हैं. 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS