Thursday, April 18, 2024
HomeThe WorldUS on nuclear deal with Iran: Our patience is not unlimited |...

US on nuclear deal with Iran: Our patience is not unlimited | Nuclear Deal पर Iran की खामोशी से America खफा, Ned Price ने कहा, ‘हमारे पास असीमित धैर्य नहीं है’

वॉशिंगटन: अमेरिका ने परमाणु समझौते के मुद्दे (Nuclear Deal) पर ईरान से दो टूक शब्दों में कहा है कि उसके धैर्य की भी सीमा है. जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने ईरान (Iran) की खामोशी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका के पास असीमित धैर्य नहीं है. वह केवल एक सीमा तक ही धैर्य बनाए रह सकता है. दरअसल, अमेरिका ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह ईरान और विश्व की अन्य ताकतों के साथ 2015 के परमाणु समझौते पर वापस लौटने के संबंध में वार्ता को तैयार है, लेकिन अब तक ईरान ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है.

‘Iran को आगे आना होगा’

अमेर‍िकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता नेड प्राइस (Ned Price) ने कहा कि हमारे पास असीमित धैर्य नहीं है. राष्ट्रपति जो बाइडेन शुरुआत से इस मुद्दे पर अपने विचार प्रकट करते आए हैं. उनका मानना है कि ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए कूटनीति कदम उठाए जाने चाहिए और अमेरिका वही कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि प्रेसिडेंट 2015 के परमाणु समझौते में वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए ईरान को आगे आना होगा.

ये भी पढ़ें -Ecuador की कई जेलों से भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी, 62 की मौत

P5+1 के साथ बैठक को तैयार US

नेड ने कहा कि कहा हम परमाणु समझौते पर बातचीत की पेशकश पर ईरान के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास असीमित धैर्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूरोपियन यूनियन के उच्च प्रतिनिधि के निमंत्रण पर पी5+1 और ईरान के साथ परमाणु समझौते के संबंध में बैठक में शामिल होने को तैयार है. बता दें कि पी5+1 का आशय सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई प्रतिनिधि चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका हैं और प्लस 1 में जर्मनी को शामिल किया गया है. जर्मनी 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन के समझौता करने के दौरान शामिल था.

Khamenei ने रखी शर्त

वहीं, ईरान का कहना है कि बातचीत से पहले अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लगाए गए प्रतिबंध हटाने होंगे.  हाल ही में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने कहा था कि यदि अमेरिका चाहता है कि ईरान पश्चिमी शक्तियों के साथ किए गए परमाणु समझौते की अपनी प्रतिबद्धता पर वापस लौटे, तो पहले उसे सभी प्रतिबंध हटाने होंगे. माना जा रहा है कि ईरान के इस अड़ियल रुख के चलते अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में टकराव और बढ़ सकता है.

Donald Trump ने लिया था फैसला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में हुए परमाणु समझौते से अमेरिका को 2018 में अलग कर लिया था. ट्रंप ने कहा था कि इससे ईरान के लिए परमाणु हथियार तैयार करने का रास्ता तैयार हो जाएगा. इस समझौते के तहत ही ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को 2025 तक बहुत ही सीमित किए जाने का वादा किया था. इसके बाद ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरान पर कई प्रतिबंध लगाये गए थे, जिन्हें ईरान ने गैरजरूरी एकतरफा कार्रवाई बताया था. अब नए राष्ट्रपति जो बाइडेनने कहा था कि वह समझौते पर वापस लौटने को तैयार हैं, लेकिन केवल तभी जब ईरान समझौते की सभी शर्तों का पालन करता है.

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS