Friday, March 29, 2024
HomeNationUttarakhand: One Died, Five Women Buried Under Debris While Removing Soil In...

Uttarakhand: One Died, Five Women Buried Under Debris While Removing Soil In Fitadi Village,  Hindi News – उत्तराखंड : फिताड़ी गांव में मिट्टी निकालते वक्त मलबे में दबी पांच महिलाएं, एक की मौत

उत्तराखंड : फिताड़ी गांव में मिट्टी निकालते वक्त मलबे में दबी पांच महिलाएं, एक की मौत

 ग्रामीणों ने महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला पर 30 वर्षीया सूरी की स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी. 

उत्तरकाशी:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क (Govind Wildlife Sanctuary National Park) क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह मिट्टी निकालते समय मलबे में दबने से एक महिला की मृत्यु (Died) हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मोरी क्षेत्र के फिताड़ी गांव की है जहां पांच महिलाएं घर के चूल्हे व मकान को लेपने के लिए मिट्टी निकालने गयी थीं और इसी दौरान पहाड़ी से मलबा आ गिरा और वे उसमें दब गयीं.

यह भी पढ़ें

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला लेकिन 30 वर्षीया सूरी की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी. घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि तीन अन्य मामूली रूप से घायल हो गयी हैं.

ये भी पढ़ें- 

असम और मेघालय में बाढ़ और बारिश से दो दिन में 16 लोगों की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS