ग्वालियर ,पुलिस टीम पर हमले का वीडियो हुआ वायरल,एक ही परिवार के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया नामजद,नामजद आरोपियों में दो पुरुषों सहित एक महिला और उसकी बेटी शामिल,लाठी – डंडों से लैस थे आरोपी महिला और उसके परिजन,मोहल्ले वालों को मंदिर में पूजा करने से रोकने के चलते एक महिला और उसके परिजन से विवाद होने की मिली थी पुलिस को सूचना,इसी सूचना पर मौके पर पहुंचे थे एस आई हरेंद्र भदौरिया और एक आरक्षक,बीच बचाव करने के दौरान आरोपी हो गए एस आई हरेंद्र भदौरिया पर हावी,नरवरिया परिवार के महिला और पुरुषों ने लाठियों से कर दिया एस आई पर हमला,जवाब में एस आई ने भी दिखाए हाथ,पुलिस ने एस आई हरेंद्र भदौरिया की शिकायत पर विमला नरवरिया, उसकी बेटी और रामू एवं श्याम नरवरिया के विरुद्ध किया केस दर्ज,दूसरी FIR में मोहल्ले में रहने वाले लाल सिंह की शिकायत पर भी महिला और उसके परिजन के खिलाफ हरिजन एक्ट में कराया है प्रकरण पंजीबद्ध,पुलिस टीम पर हमले का 57 सैकेंड का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल,शनिवार रात जती की लाइन की घटना,हजीरा थाना क्षेत्र का मामला।