उज्जैन,विक्रम व्यापार मेला हुआ सम्पन्न,अब तक 35000 वाहनों की हुई बिक्री,3500 करोड़ रुपए का हुआ व्यापार,पिछले वर्ष बिके थे 22 हजार वाहन,उज्जैन में विक्रम उत्सव के तहत विक्रम व्यापार मेला भी आयोजित किया जाने लगा है। हालांकि यह मेला पिछले वर्ष से ही शुरू किया गया था। इस बार यह दूसरा साल है। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश पर उज्जैन विक्रम व्यापार मेले की समाप्ति अवधि 30 मार्च से बढ़ाकर 9 अप्रैल 2025 तक कर दी गई थी । जिसके तहत मोटरसाइकिल, मोटर कार, निजी ओमनी बस और हल्के परिवहन वाहनों पर 2024-25 के लिए विक्रम व्यापार मेला अवधि के दौरान मोटरयान कर में 50 प्रतिशत की छूट दी थी।
कर में मिल रही 50 फ़ीसदी छूट के कारण ही उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लोग यहां बढ़-चढ़कर वाहन खरीद रहे थे।जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 22000 वाहनों की बिक्री हुई थी इसकी तुलना में इस वर्ष 35000 वाहन बिके हैं। इस वर्ष करीब 3500 करोड रुपए का व्यापार हुआ है। जो कि अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। हालांकि रात्रि 12:00 बजे तक वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे जिसके कारण यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। बाइट–नीरज कुमार सिंह–कलेक्टर
बाइट–नीरज कुमार सिंह–कलेक्टर