लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को उनका (धनखड़ का) हालचाल लेने जाना चाहिए।
आज मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “सुनने में आ रहा है कि कोई फेयरवेल भी नहीं हो रहा है। फेयरवेल होता तो हम सब जाते, चाय पीते, उनका धन्यवाद देते, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते और उनका सम्मान होता।”अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खबरें सामने आई हैं।
उनके इस बयान को भाजपा पर एक कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने धनखड़ के सम्मान में किसी तरह के औपचारिक विदाई समारोह के न होने पर सवाल उठाए हैं। यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
वीडियो सोर्स – ANI