
वहीं, ग्रामीण अंचलों के किसान अब खेती की तैयारी में जुट चुके हैं. (सांकेतिक फोटो)
साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री वृद्धि होने की संभावना है. इससे पहले 2 जून से लगातार बादल और बारिश (Rain) के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही थी.
अब बढ़ेगा तापमान
साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री वृद्धि होने की संभावना है. इससे पहले 2 जून से लगातार बादल और बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही थी. अब जैसे ही बादल छटेंगे तो तापमान बढ़ेगा. ऐसे में खेती की तैयारी में जुटे किसानों के लिए अच्छी खबर है. अनुमान है कि 25 जून तक मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में आ जाएगा. वहीं, ग्रामीण अंचलों के किसान अब खेती की तैयारी में जुट चुके हैं. किसान बीज और खाद का भण्डारन करने लगे हैं. साथ ही साथ रोपा लगाने वाले किसान धान का थरहा भी लगा रहें है. वहीं, जिन किसामों ने मक्के की खेती के लिए तैयारी की है, वह मक्का लगा रहें हैं.
24 घंटे के लिए चेतावनी जारीबता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मूंगेली, कोरबा, रायगढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदा बाजार, रायपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों की कई तहसीलों में तेज बारिश भी हो सकती है.
30 से 40 किमी की गति से चलेगी हवा
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार निसर्ग तूफान का असर तेज हवाओं के रूप में दिखेगा. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बढ़ने की संभावना जताई है. बीते दिनों रायपुर में 35.8, दुर्ग 36.6, बिलासपुर 31.4, जगदलपुर 31.6, अम्बिकापुर 28.0, पेंड्रा 29.6 तापमान दर्ज किया गया. विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक चूंकि प्रदेश में कल हवाओं के साथ बारिश हुई है, इस कारण अगले कुछ दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री तक इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस सोशल मीडिया पर सरकार को बता रही है बारिश में कितना बर्बाद हुआ अनाज
सिंधिया को झटका:BJP छोड़ कांग्रेस में लौटे माधवराव के बाल सखा बालेंदु शुक्ल
First published: June 6, 2020, 9:52 AM IST