कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चिराग पासवान ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने राहुल गांधी का साथ नहीं दिया, यहां तक कि उनके गढ़ों में भी उन्हें समर्थन नहीं मिला। चिराग ने तंज कसते हुए कहा, “जब राहुल गांधी हारेंगे, तो वोट चोरी का बहाना बनाएंगे।”
चिराग पासवान ने आगे कहा कि राहुल गांधी को खुद अपने आरोपों पर भरोसा नहीं है। अगर उन्हें सच में यकीन होता, तो वह सुप्रीम कोर्ट जाते। उन्होंने कहा कि “ये सब हार के बहाने हैं। 14 तारीख को जब महागठबंधन हारेगा, तब कम से कम प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह इस मुद्दे को उठाकर बहाना बना पाएंगे।”
चिराग के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है और इसे राहुल गांधी के हालिया आरोपों पर करारा जवाब माना जा रहा है।


