वाशिंगटन: न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क तो आपको याद होंगे? वही, जिन्होंने कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन किया था और फिर इस गलती के लिए खुद को मूर्ख भी कहा था. अब नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वीवीआईपी की सूची में दूसरा नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी का जुड़ गया है. इवांका (Ivanka Trump) यहूदी त्योहार ‘पासोवर’ (Passover) के मौके पर अपने पति जेरेड कुश्नर के साथ बैडमिंस्टर स्थित ट्रंप के गोल्फ रिसॉर्ट गईं थीं. मामला सामने आने के बाद इवांका की जमकर आलोचना हुई क्योंकि वह खुद भी देशवासियों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों पर अमल करने की अपील कर रही थीं. विवाद बढ़ता देख अब व्हाइट हाउस (White House) राष्ट्रपति की बेटी और दामाद के बचाव में आ गया है. हालांकि इस उल्लंघन को सही करार देने के लिए जो तर्क किया जा रहा है, उसे आम जनता के लिए हजम कर पाना मुश्किल है. लेकिन उनके पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है.
बर्खास्त करने की मांग
नियम तोड़ने को लेकर इवांका और उनके पति की आलोचना केवल इसलिए नहीं हो रही है कि वह राष्ट्रपति के बेटी-दामाद हैं, बल्कि उन्हें इसलिए भी निशाना बनाया जा रहा है कि दोनों व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं. लोग दोनों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, ट्रंप के विरोधियों को भी उन पर हमला बोलने का मौका मिल गया है.
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 14,792 हुए, जानें किस राज्य में कितने केस
राष्ट्रपति भवन का तर्क
मामले को तूल पकड़ता देख व्हाइट हाउस मैदान में उतर आया है. उसका कहना है कि इस यात्रा में किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया था. केवल राष्ट्रपति की बेटी, उनके पति और बच्चे ‘पासोवर’ के मौके पर गोल्फ रिसॉर्ट गए थे. व्हाइट हाउस की तरफ से यह भी कहा गया है कि ये एक निजी यात्रा थी, और बैडमिंस्टर में इवांका ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना पर देश के लिए राहत की खबर, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी, जानें आंकड़ा
खुद नहीं मानी सलाह
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वाशिंगटन DC और न्यूजर्सी दोनों जगहों पर लोगों से घरों में रहने को कहा गया है. इसके अलावा व्हाइट हाउस ने भी लोगों से बेवजह यात्रा से बचने की सलाह दी है. यहां तक कि अमेरिकियों को ईस्टर और पासोवर वर्चुअली मनाने के लिए विवश किया गया, लेकिन राष्ट्रपति की बेटी ने उन सभी अपीलों को नजरंदाज करके परिवार के साथ पासोवर मनाया. आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब तक 32,917 लोगों की मौत हो गई है और कोरोना के 667,800 मामले सामने आए हैं.
LIVE TV


